बेगूसराय. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर संस्कार संस्कृति संस्था की ओर से सामाजिक और सांस्कृतिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए 101 छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्य देव की आराधना एवं जय छठी मइया के जयघोष के साथ हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य सुमित कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु कुमार ने किया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सपना चौधरी,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की कंचन दीदी तथा समाजसेवी राजू कुमार मौजूद थे. उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सहयोग, संस्कृति और एकता की भावना को सशक्त करते हैं. संस्कार संस्कृति की यह पहल श्रद्धा और सेवा का सुंदर संगम है. संस्था का नेतृत्व कर रही सरिता सुल्तानिया ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति और लोकजीवन से गहराई से जुड़ा हुआ पर्व है. सूर्योपासना का यह पर्व नारी शक्ति, संयम, शुचिता और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य हर श्रद्धालु व्रती तक सहयोग पहुंचाना है ताकि किसी को भी सामग्री की कमी न हो, वर्ष 2016 से यह परंपरा लगातार जारी है. कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि इस बार 101 छठव्रतियों के बीच दऊरा, सूप, नारियल, फल, दीया, अगरबत्ती, गन्ना और अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि संस्था आने वाले वर्षों में भी ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों को और व्यापक रूप देगी ताकि “सहयोग, श्रद्धा और समर्पण” का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके. बबली मसकरा और किशोरी मिश्रा ने कहा कि छठ पूजा केवल धार्मिक नहीं बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. यह प्रकृति, सूर्य, जल और मानव के सामंजस्य का प्रतीक है. वहीं, पूजा अग्रवाल और ब्यूटी ने कहा कि संस्था समाज में सहयोग, संस्कार और संस्कृति के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है-चाहे वह पर्यावरण संरक्षण हो, शिक्षा का प्रसार हो या लोकपरंपराओं के माध्यम से सामाजिक एकता को मजबूत बनाना. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से छठी मइया की जय और सूर्य देवता की जय के नारे लगाकर भक्ति और उल्लास का वातावरण बना दिया. कार्यक्रम में सरिता सुल्तानिया, किशोरी मिश्रा, सुमित कुमार, अभिमन्यु, गुलशन, सुभद्रा चौधरी, मंजू शंघई, अनुराधा सिंह, पूजा अग्रवाल, रोली अग्रवाल, ब्यूटी, प्रीति प्रिया, डिंपल पोद्दार, सुधा मसकरा, बिना हिसारिया, सोनाली मसकरा, बिना गुप्ता, मीणा सुल्तानिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

