चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के एसएच-55 से चेरिया घाट तक जाने वाली पीसीसी सड़क एवं एमएसजीएसवाइ सूर्यपूरा से चेरिया घाट के बीच बूढी गंडक नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सोमवार को पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यारंभ किया. विदित हो कि इस पुल की क्षेत्र के लोगों द्वारा वर्षों से मांग की जा रही थी. काफी संघर्ष के बाद आज क्षेत्र की जनता को अब इस पुल की सौगात मिलने जा रही है. वहीं कार्यारंभ के बाद स्थानीय विधायक राजबंशी महतो ने दूरभाष पर बताया कि इस पुल के लिए उन्होंने कई बार विधानसभा में प्रश्न उठाये थे, जिसका प्रतिफल आज सभी के सामने है. इस पुल के बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी एवं क्षेत्र का सभी दृष्टिकोण से विकास संभव होगा. इस अवसर पर प्रस्तावित पुल के पूर्वी छोर पर पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर विधायक के ज्येष्ठ पुत्र राकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक सांध्याल उर्फ बम-बम सिंह, पूर्व मुखिया रामदेव पोद्दार, ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजिनियर जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, मो साजन, रामप्रवेश मोची, सोनू रावत समेत कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

