मटिहानी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के रचियाही में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला और अपने शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले पूरे बिहार में भय का माहौल था. न इलाज की व्यवस्था थी, न ही सड़क, न बिजली और न ही शिक्षा की समुचित व्यवस्था थी. शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे. हमारी सरकार आयी, तो कानून का राज स्थापित किया गया. अब बिहार का एक-एक बच्चा सुरक्षित महसूस करता है. उन्होंने कहा कि बिहार आज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और देश की तरक्की में भी राज्य की बड़ी भूमिका है.मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने सभी धर्मों और वर्गों के लोगों के हित में काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने 2006 में कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी और 2016 में 60 वर्ष से पुराने हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी शुरू की, ताकि किसी तरह का विवाद न हो. रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने 2020 में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था. अब 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 40 से 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है. आने वाले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
वहीं, मौके पर जदयू के कार्यकारिणी सदस्य संजय झा नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मटिहानी के जदयू प्रत्याशी राजकुमार सिंह और बेगूसराय के भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार को माला पहनकर सम्मानित किया और मौजूद लोगों से वोट देने की अपील की. मंच संचालन भूमिपाल राय ने किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय सिंह, बबीता देवी, जिला परिषद सदस्य नंदलाल राय, पंकज सिंह, पंकज राय, रीना देवी, जिला परिषद सदस्य झुन्ना सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश पप्पू, अमरेश राय सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.2005 से पहले बिहार में अराजकता का था माहौल
खोदावंदपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से बिहार में विकास का बहुत काम हुआ है, बचा हुआ विकास का कार्य आगे भी जारी रहेगा. चेरियाबरियरपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के जदयू प्रत्याशी अभिषेक आनंद उर्फ न्यूटन कुशवाहा एवं बखरी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से लोजपा आर के प्रत्याशी संजय पासवान के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में अराजकता का माहौल था, लोग भय से अपने घर से निकलते नहीं थे. महिलाएं असुरक्षित थीं.मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून का राज चल रहा है. अब शहरी क्षेत्र में भी जीविका के लिए काम किया जा रहा है. पंचायतों में विवाह भवन बनाया जा रहा है. हर घर सोलर लाइट लगाने का प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का भी इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है. वहीं, कार्यक्रम में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, इसमें कोई शंका नहीं है. चुनावी जनसभा को जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, अशोक महतो, चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अभिषेक आनंद एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा आर के प्रत्याशी संजय कुमार पासवान समेत अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

