खोदावंदपुर. खोदावंदपुर प्रखंड में कई महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद फिलहाल खाली हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद से इस पद पर कोई स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है. वर्तमान में बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त कार्य देख रहे हैं. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ. दर्शना कुमारी के निलंबन के बाद यह पद भी रिक्त पड़ा है. वर्तमान में वीरपुर प्रखंड के सीडीपीओ खोदावंदपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में कार्यभार संभाल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त प्रभार में रह रहे पदाधिकारी सप्ताह में केवल दो से तीन दिन ही खोदावंदपुर प्रखंड कार्यालय में उपस्थित हो पाते हैं, जिससे कार्यालय का नियमित कामकाज बाधित हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से रिक्त पदों पर स्थाई पदाधिकारियों के पदस्थापन की मांग की है. उनका कहना है कि स्थाई पदाधिकारी नियुक्त होने से कार्यालय का कामकाज समय पर निबट सकेगा और आमलोगों को सुचारु सेवाएं मिल सकेंगी. इस स्थिति से प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने और नागरिक सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

