नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय अवस्थित द्वारिका पैलेस के उत्सव हांल में जयमंगला महिला किसान स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड पहसारा का चतुर्थ वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जयमंगला एफपीओ के सीईओ गौरव कुमार तथा मंच संचालन बबिता देवी व पूजा देवी ने संयुक्त रूप से किया. पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया,स्थानीय मुखिया राष्ट्रपति कुमार,समसा पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी डफरपुर सरपंच शांति देवी एवं सभी बीओडी सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सुश्री प्रिया ने कहा कि आजादी के समय 6 फीसदी महिला किसान थी, आज वह बढकर 33 फीसदी हो गई है.यह गर्व की बात है कि महिलायें कृषि क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है.कृषि क्षेत्र में जैविक खेती,उत्पाद को बाजार तक भेजने,प्राकृतिक पदार्थ से कीट नाशक तैयार करने,इसे कृषि क्षेत्र में उपयोग कर हानिरहित सब्जी सहित कई अन्य उत्पाद लोगों को उपलब्ध कराकर लाभ अर्जित कर रही है.समिति के अध्यक्ष सरिता देवी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रगति पत्र को सभी उपस्थित शेयर धारको के बीच प्रस्तुत की तथा एफपीओ से मिलने वाले लाभ को बताया. कोषाध्यक्ष रीना देवी ने कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जिसमे पिछले वित्तीय वर्ष में कुल व्यवसाय 89 लाख 13 हजार 367 रूपये का हुआ जिसमें आय एवं व्यय का ब्यौरा इस प्रकार से है.पैकिंग मटेरियल में 120600, ट्रांसपोर्ट में 192150, लेवर में 130080, मीटिंग में 25500, ट्रेड चार्ज में 37548 कर्मचारियों के वेतन में 258000, यातायात में 2740, ऑडिटर में 48970 रूपये खर्च हुआ तो वही आमदनी के तौर पर बैंक ब्याज में 16430, सदस्यता शुल्क में 13980, सरकार से प्राप्त राशि में 382087 तथा अन्य श्रोतों से 1076 रूपये का आमदनी प्राप्त हुआ.समिति को 172953 रूपये का लाभ हुआ है.साथ ही साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्य योजना को भी सभी के समक्ष रखा गया.इस समिति के मार्गदर्शन से आधुनिक कृषि, कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से विभिन्न सरकारी योजनाओं में दीदी को जोड़ा जा रहा है तथा आजीविका संबंधित कार्यों को बल दिया जा रहा है.बच्चों द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य, समिति सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किसान गीत से कार्यक्रम में चार चांद लग गया.मौके पर जीविका के बीपीएम मनोरंजन कुमार, किसान सलाहकार श्रवण कुमार, पंसस अजीत सिंह, प्रदान के टीम काॅडीनेटर विमल कुमार, अर्णब पाॅल,रोजी अफसाना, आरिफा,शिव चंद कुमार, सौरव कुमार, अतुल रंजन कुमार,काफी संख्या में समिति के महिला सदस्यों ने शिरकत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

