बेगूसराय. आज एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पचंबा गांव की है. मृतका की पहचान स्थानीय निवासी जयकृष्ण कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी (30) के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. मामले को लेकर मायके वालों ने बेटा नहीं होने पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि उसने खुद से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. हालांकि किसी के द्वारा भी थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के जगतपुरा निवासी हरिहर सिंह ने अपनी पुत्री मनीषा की शादी करीब 17 वर्ष पहले पचंबा निवासी सुनील सिंह के पुत्र जयकृष्ण कुमार से की थी. शादी के तीन वर्ष बाद मनीषा ने एक पुत्री को जन्म दिया. उसके बाद अबतक कोई संतान नहीं होने से वह परेशान थी. पुत्र नहीं होने के कारण परिवार में कलह भी होते रहता था. मृतका के मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद मात्र एक लड़की थी. लड़का नहीं हो रहा था, जिसके कारण मनीषा को बराबर प्रताड़ित किया जाता था. उसके पति, देवर और परिवार के सभी लोग मिलकर प्रताड़ित करते थे. उसने फांसी लगा लिया था तो लाश को इस अस्पताल से उस अस्पताल घुमाने की क्या जरूरत थी. वह लोग लाश को चुपके से जालना चाह रहे थे. हम लोग जब पहुंचे तो बदतमीजी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

