Begusarai Political News: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ गुरुवार को बेगूसराय से शुरू होकर खगड़िया पहुंची. इसी बीच तेजस्वी अचानक पटना लौट गए. दरअसल, राजधानी के SKM हॉल में आयोजित धानुक सम्मेलन में उन्हें शामिल होना था. कार्यक्रम के बाद वे फिर से यात्रा में शामिल होकर देर रात तक मधेपुरा पहुंचेंगे.
तेजस्वी ने संतोष को दिया पेन और चॉकलेट
खगड़िया से पटना लौटते वक्त तेजस्वी यादव का एक भावुक वीडियो सामने आया. उन्होंने हेलिकॉप्टर में 9 साल के संतोष कुमार को बुलाया और करीब पांच मिनट तक उससे बातें कीं. संतोष ने बताया कि तेजस्वी ने उसका नाम पूछा और कहा कि “अच्छे से खाना खाओ और पढ़ाई करो.”
पहली बार हेलिकाप्टर में बैठा था संतोष
बच्चे ने उनके पैर छुए तो तेजस्वी ने आशीर्वाद दिया और उसे पेन, चॉकलेट, चिप्स और बिस्किट दिया. संतोष ने खुशी जताते हुए कहा कि वह पेन से रोज लिखेगा और पढ़ाई में मन लगाएगा. बच्चे ने यह भी कहा कि उसे पहली बार हेलिकॉप्टर में बैठने का मौका मिला और तेजस्वी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. उसने विश्वास जताया कि “यही इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे.”
Also read: प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में पप्पू यादव की सरप्राइज एंट्री, 26 को आएंगी प्रियंका गांधी
तेजस्वी के लौटने से बढ़ी हलचल
तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर खगड़िया और आसपास के जिलों में भारी उत्साह देखा गया. वहीं, पटना लौटने के अचानक फैसले ने राजनीतिक हलचल भी बढ़ा दी है. अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि तेजस्वी धानुक सम्मेलन में क्या संदेश देते हैं और यात्रा के आगे के पड़ावों में कौन-सा राजनीतिक एजेंडा सामने रखते हैं.

