बेगूसराय. बिहार विधानसभा चुनाव नामांकन में अब महज तीन दिन ही शेष रह गये हैं. ऐसे में एनडीए के द्वारा जहां लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया गया है वहीं कांग्रेस में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. जिससे कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. विधान सभा चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसके तहत भाजपा के कोटे में तीन सीटें बेगूसराय, बछवाड़ा व तेघड़ा सीट आयी है. बेगूसराय में एक बार फिर से कुंदन कुमार को एवं बछवाड़ा में सुरेंद्र मेहता को रिपीट किया गया है, वहीं तेघड़ा विधायनसभा में भाजपा ने रजनीश कुमार को मौका दिया है. ज्ञात हो कि रजनीश कुमार पिछले कई वर्षो से संगठन में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री से लेकर राष्ट्रीय मंत्री तक की जिम्मेदारी जहां संभाल चुके हैं, वहीं बेगूसराय-खगड़िया निकाय क्षेत्र से दो बार एमएलसी रह चुके हैं. वहीं दूसरी ओर रजनीश कुमार को भाजपा के द्वारा टिकट दिये जाने पर विधान सभा क्षेत्र में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया.
तेघड़ा प्रत्याशी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
तेघड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में रजनीश कुमार के नाम की घोषणा के बाद कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध भी शुरू कर दिया गया है. भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता केशव शांडिल्य ने विरोध जताते हुए कहा कि पार्टी टिकट वितरण में अनदेखी की है. जो व्यक्ति भाजपा को वोट नहीं देता हो उसकी को पार्टी के द्वारा टिकट दिया गया है. केशव शांडिल्य ने कहा कि मैने भाजपा को पटना की राजनीति से लेकर बेगूसराय एवं तेघड़ा विधानसभा की राजनीति में लगभग तैंतीस वर्ष पूरी ईमानदारी से दिया. मेरी योगयता पार्टी को कम लगी कोई बात नहीं मैं भाजपा कार्यकर्ता था आजीवन रहूंगा. श्री शांडिल्य के इस बयान से जिला भाजपा से लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.मटिहानी विधानसभा सीट से जदयू व राजद उम्मीदवार को मिला टिकट
जिले का मटिहानी विधान सभा सीट हॉट सीट माना जा रहा है. यहां से निवर्तमान विधायक राजकुमार सिंह पर जदयू ने भरोसा जताते हुए एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतार दिया है. टिकट कन्फर्म होने के बाद मंगलवार की शाम पटना से बेगूसराय पहुंचे. जहां राजेंद्र पुल पर से ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर मटिहानी विधान सभा सीट से राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को लालू प्रसाद ने सिम्बल प्रदान किया. टिकट कन्फर्म होने के बाद सोमवार की शाम प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह पटना से बेगूसराय पहुंंचे जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कुछ घंटे बाद ही प्रत्याशी श्री सिंह को पार्टी के द्वारा पटना पहुंचने की सूचना दी गयी. जिसके बाद प्रत्याशी पुन: बेगूसराय से रात के दो बजे पटना पहुंचे. इधर विधान सभा क्षेत्र में इस बात की चर्चाएं होनी लगी कि पार्टी ने बोगो सिंह को सिम्बल वापस करने के लिए पटना बुलाया. हालांकि प्रत्याशी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि यह अफवाह है. पार्टी के नेता का बुलावा आया था इसी के तहत दोबारा पटना पहुंचे हैं. सिम्बल मिल गया है और मटिहानी से चुनाव लड़ेंगे. इधर लोजपा आर के कार्यकर्ताओं में भी मटिहानी सीट से टिकट नहीं मिलने को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. पार्टी से टिकट के प्रमुख दावेदार इंदिरा देवी को कार्यकर्ताओं के तरफ से मटिहानी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का प्रेशर बनाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस भी मटिहानी सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश करते हुए इस सीट से चुनाव लड़ने व नामांकन कराने की तिथि निर्धारित पूर्व में ही कर चुके हैं. अब देखना यह है कि महागठबंधन में टिकट से नाराज लोगों को पार्टी किस हद तक मना पाती है जिससे कि चुनावी मैदान में विरोध न हो और एकजुटता बनी रहे.जनसुराज ने तेघड़ा, चेरियाबरियारपुर व बखरी सीट के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा
जनसुराज ने तेघड़ा, चेरियाबरियारपुर व बखरी विधान सभा के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. तेघड़ा से आर एन सिंह, चेरियाबरियारपुर से डा मृत्युंजय कुमार एवं बखरी विधान सभा क्षेत्र से डा संजय पासवान को चुनाव मैदान में उतारा है. टिकट की घाेषणा के बाद जनसुराज में भी मटिहानी, तेघड़ा, चेरियाबरियारपुर विधान सभा में विरोध के स्वर फुटने लगे हैं.चेरियाबरियारपुर सीट पर राजद व जदयू ने नहीं की है प्रत्याशी की घोषणा
चेरियाबरियारपुर विधान सभा सीट राजद व जदयू के द्वारा अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं किये जाने से कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थिति है. चेरियाबरियारपुर विधान सभा सीट से वर्तमान में राजद के विधायक राजवंशी महतो हैं. विधायक श्री महतो के साथ इस बार इस विधान सभा क्षेत्र में राजद के जहां कई दावेदार हैं वहीं जदयू में भी टिकट पाने के लिए कई कार्यकर्ता पटना में डेरा डाले हुए हैं. उम्मीद लगाया जा रहा है आज रात से लेकर बुधवार की सुबह तक इस विधान सभा सीट पर भी तस्वीर साफ हो जायेगी.16 व 17 अक्तूबर को नामांकन के लिए उमड़ेगी भीड़
विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की तिथि पांच दिन बीत चुकी है. अब मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं. 16 अक्तूबर को शुभ मुहुर्त है. जिसके तहत अधिकांश प्रत्याशियों के द्वारा 16 अक्तूबर को ही नामांकन कराया जायेगा. इस दिन होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी अनुमंडल मुख्यालयों में नामांकन के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

