बखरी. राज्य सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री बनने के बाद संजय पासवान सोमवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र बखरी पहुंचे. कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री ने बखरी आगमन के बाद आधा दर्जन से अधिक धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की. बागवन पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय ने डरहा गांव में चांदी का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया. मंत्री संजय पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोगों के प्रेम और अपनत्व ने उन्हें भावुक कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं बेगूसराय का बेटा हूं और बखरी मेरी मां है. जनता ने पहली बार जिम्मेदारी सौंपी है, मैं पूरी निष्ठा से सेवा करूंगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें गन्ना उद्योग विभाग का दायित्व सौंपा है और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करेंगे. संजय पासवान ने कहा कि गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और उद्योग को मजबूती देने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे. क्षेत्र भ्रमण में उन्होंने सड़कों की दुर्दशा, जलजमाव और मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखा. उन्होंने कहा कि सड़कों के टूट-फूट का आकलन कराया जा रहा है और अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों व किसानों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की रूपरेखा तय की जायेगी. मंत्री ने परिहारा कृषि फॉर्म की जमीन पर उद्योग स्थापना, इलाके में चीनी मिल स्थापना, वैरवा घाट पर पुल निर्माण और सलौना-साहेबपुरकमाल के बीच नई रेल लाइन प्रस्ताव को केंद्र तक पहुँचाने का भी आश्वासन दिया. कार्यक्रम में जिला पार्षद घनश्याम राय, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक राय, प्रखंड अध्यक्ष लोजपा पंकज पासवान, जिला उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, नंदकिशोर तांती, कुमारी संगीता राय सहित कई लोग उपस्थित थे.
डंडारी में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
डंडारी. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री एवं बखरी विधायक संजय कुमार सोमवार को डंडारी पहुंचे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मंत्री का स्वागत पचरुखी ढाला, डंडारी चौक और तेतरी क्षेत्र में फूल मालाओं और अभिनंदन के साथ किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बखरी विधानसभा क्षेत्र के विकास और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने लोगों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय तांती, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, जिला प्रवक्ता सुमित कुमार सिंह गुड्डू, लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. मंजूर आलम, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, मुखिया आदित्यराज वर्मा, भाजपा महामंत्री लल्लू कुमार, रौशन झा, मुरारी झा, विभिषण सिंह, पारस साह, मनोज झा, कन्हैया हजारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
बखरी में मंत्री संजय पासवान का स्वागत
बलिया. बखरी से एनडीए समर्थित लोजपा के विधायक संजय पासवान को बिहार सरकार ने गन्ना उद्योग मंत्री बनाये जाने के बाद बेगूसराय आगमन पर सोमवार को बखरी में आभार यात्रा निकाली. मंत्री संजय पासवान डंडारी से मोहनपुर, कटरमाला, नावकोठी, सिसौनी, समसा और बगरस होते हुए बखरी पहुंचे. सिसौनी गांव में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और मंत्री बनने पर खुशी जतायी. इस दौरान लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामाशीष शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, भाजपा पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व मुखिया धर्मनारायण राय, नारायण सिंह, विवेक कुमार, केशव कुमार और जीविका दिदियों ने मंत्री को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

