17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृत के विकास व उत्थान के लिए हैं संकल्पित : अध्यक्ष

सरस्वती संस्कृत उच्च विद्यालय बेगूसराय में मंगलवार को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा का अभिनंदन, जिले के प्रधानाध्यापक शिक्षकों के साथ विचार विमर्श संगोष्ठी आयोजित किया गया.

बेगूसराय. सरस्वती संस्कृत उच्च विद्यालय बेगूसराय में मंगलवार को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा का अभिनंदन, जिले के प्रधानाध्यापक शिक्षकों के साथ विचार विमर्श संगोष्ठी आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा, विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य चन्द्रकिशोर कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर प्रशांत कुमार,शंकर भवन संस्कृत उच्च विद्यालय मेहदाशाहपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक नवीन कुमार चौधरी,सरस्वती संस्कृत आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वनाथ मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात स्वस्तिवाचन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि जब से मुझे बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. संस्कृत के विकास, उत्थान के लिए संकल्पित हूं. बिहार के 38 जिलों में 33 जिलों का दौरा कर चुका हूं. संस्कृत विद्यालयों में आप शिक्षक एक ऐसा माहौल बनाए जिससे कि लोगों को लगे कि संस्कृत विद्यालय है. संस्कृत भाषाओं की जननी है विद्यालय में संस्कृत के श्लोक का पाठ हो जिससे कि एक अलग माहौल बने लोगों को ऐसा माहौल मिले कि जिससे वह आपके विद्यालय में अपने बच्चों को नामांकित कराएं. विद्यालयों के आधारभूत संरचना, पाठ्यक्रम, मध्याहन भोजन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए बहुत जल्द सरकार के स्तर से आपको सुविधा माहिया कराया जाएगा. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य चंद्र किशोर कुमार ने अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी प्रधानाध्यापक को एवं शिक्षकों की बैठक में विद्यालयवार आधारभूत संरचना की भौतिक स्थिति एवं छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली. विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने कहा कि संस्कृत भाषा भारत की सभ्यता और संस्कृति की प्राचीन धरोहर है. 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिहार के संस्कृत विद्यालयों की स्थिति बेहतर करनी होगी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह शिक्षाविद डॉक्टर सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि संस्कृत के विकास से ही सभ्यता और संस्कृति का विकास होगा संस्कृत शिक्षकों से संबंधित उपार्जित अवकाश के प्रस्ताव को सरकार में भेजने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया.समारोह को लालजी सिंह संस्कृत उच्च विद्यालय विक्रमपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह,प्राथमिक सह मध्य विद्यालय महादेव स्थान संजात के पूर्व प्रधानाध्यापक कैलाश महतो एवं अन्य ने सम्बोधित किया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक नवीन कुमार चौधरी एवं संचालन शिक्षक संतोष कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel