22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जलकुंभी अब लोगों के लिए रोजगार का बनेगी अवसर : गिरिराज सिंह

उत्तर बिहार के विभिन्न जलाशयों में उत्पन्न हो रहे जलकुंभी अब लोगों के लिए रोजगार का अवसर बनेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भगवानपुर. उत्तर बिहार के विभिन्न जलाशयों में उत्पन्न हो रहे जलकुंभी अब लोगों के लिए रोजगार का अवसर बनेगा. जलकुंभी के सहारे हमारे देश के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का एक बड़ा अवसर मिलेगा. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शक्तिपीठ लखनपुर के प्रांगण में आयोजित जलकुंभी शिल्प परियोजना उद्घाटन के दौरान स्थानीय सांसद सह केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कही. आगे उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्था है, इसमें हस्तशिल्प का महत्वपूर्ण योगदान है. जो कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऐसा क्षेत्र है जो रोजगार सृजन का माध्यम है, एवं आत्मनिर्भर बनाती है. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि इसका पूर्ण प्रशिक्षण लेकर अपने को आत्मनिर्भर बनाते हुए विकसित देश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. उन्होंने जलकुंभी से बनने वाली टोकड़ी, चटाई, थैला, कागज व कपड़े की जानकारी लोगों के बीच साझा किए. वहीं स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि जलकुंभी से बनाये जाने वाले सामग्री को ग्रामीण स्तर से ही बढ़ावा मिलेगा.

भगवानपुर के लखनपुर में केंद्रीय मंत्री ने जलकुंभी शिल्प परियोजना का किया उद्घाटन

बिना लागत पूंजी से ही अब लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही जलकुंभी से हो रहे समस्याओं से भी निजात मिलेगा. वहीं सदर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा व जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय सहित कई वक्ताओं ने जलकुंभी से बनने वाली सामग्रियों पर विस्तृत चर्चा किये. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय सांसद सह केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त हस्तशिल्प अमृत राज, सदर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय व भाजपा नेता केशव शांडिल्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान दरभंगा व मधुबनी से आये हुए शिल्पकारों द्वारा जलकुंभी से बने टोकड़ी, चटाई, टोपी, चित्रकला सहित विभिन्न सामग्रियों का प्रदर्शनी किया गया. मौके पर भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष हेमंत चौधरी, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पिंकी देवी, अमरेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष गंगा यादव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश महतो सहित सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel