तेघड़ा. एक बार फिर तेज रफ्तार अवैध खनन में लगे मिट्टी ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान नगर परिषद तेघड़ा के वार्ड संख्या 14 निवासी मुंशी साह के लगभग 58 वर्षीय पुत्र रंजीत साह के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि रंजीत साह पूर्व वार्ड सदस्य भी रह चुके थे. यह घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से तीन मुहानी चौक जाने वाली सड़क में कांग्रेस भवन के पास रविवार देर शाम की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. हालांकि घटना को अंजाम देने वाला चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र में बुडको द्वारा नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. इसी कार्य में अवैध रूप से खनन की गयी मिट्टी की ढुलाई तेज रफ्तार ट्रैक्टर से की जा रही थी. इसी दौरान रंजीत साह ट्रैक्टर की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लोगों के अनुसार रविवार शाम करीब सात बजे रंजीत साह घर से सब्जी खरीदने के लिए बाजार निकले थे, तभी यह हादसा हुआ. तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि नाला निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, भाकपा नेता जुलुम सिंह, दिनेश सिंह और रवींद्र सिंह मौके पर पहुंचे. नेताओं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि रंजीत साह अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिवार में तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं. लोगों ने डीएम और एसपी से तेघड़ा प्रखंड में अवैध खनन से जुड़े माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

