8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : जिले की सात सीटों के लिए छह नवंबर को डाले जायेंगे वोट

begusarai news : जिले के 21,29,452 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य पर लगायेंगे मुहरजिले में हैं कुल 11,30,640 पुरुष, 9,98,773 महिला व 39 थर्ड जेंडर मतदाता10 अक्तूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 18 को संवीक्षा व 20 को नाम वापसी

बेगूसराय. जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. वहीं 14 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी. इसको लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है.

नामांकन शुरू होने में अब महज चार दिन ही शेष रह गये हैं, लेकिन अभी तक किसी भी दलों के अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा नहीं होने से शहर के चौक-चौराहों से लेकर गांव की गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि विभिन्न दलों के अभ्यर्थी पटना दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं.

2,537 बूथों पर 21,29,452 मतदाता डालेंगे वोट

जिले में इस बार 2,537 मतदान बूथ पर जिले में कुल 21,29,452 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11,30,640 पुरुष मतदाता 9,98,773 महिला मतदाता एवं 39 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. जिले के 20,515 दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 12,823 पुरुष एवं 7,692 महिला दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. वहीं युवा मतदाता की बात करें तो 18-19 वर्ष के कुल 48,264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 27,860 पुरुष 20,402 महिला एवं दो थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

जिले में 10 अक्तूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

बेगूसराय जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए 10 अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. 17 नवंबर तक अभ्यर्थी नामांकन भरने की प्रक्रिया में भाग लेंगे. 18 अक्तूबर को संवीक्षा, 20 अक्तूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. छह नवंबर को मतदाता चुनावी मैदान में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद कर देंगे.

विधानसभा क्षेत्रवार में मतदाता व बूथों की संख्या

बेगूसराय जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 270925 मतदाता 351 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह से बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 310439 मतदाता 375 मतदान केंद्रों पर, तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में 299585 मतदाता 339 मतदान केंद्रों पर, मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में 352495 मतदाता 398 मतदान केंद्रों पर, साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में 261717 मतदाता 321 मतदान केंद्रों पर, बेगूसराय में 340777 मतदाता 387 मतदान केंद्रों पर एवं बखरी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 293514 मतदाता 366 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यूथ वोटरों की संख्या में हुआ इजाफा

इस बार के विधानसभा चुनाव में यूथ वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके तहत चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 6875 यूथ वोटर, बछवाड़ा में 6422, तेघड़ा में 8180, मटिहानी में 7586, साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में 6133, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में 6722, बखरी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 6346 ऐसे वोटरों की संख्या है, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है. ऐसे वोटरों में पहली बार वोट डालने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel