गढ़पुरा. गढ़पुरा पंचायत के धरमपुर में बुधवार को पूजा पंडाल में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान मौके पर मौजूद सीडीपीओ अनूप कुमार जायसवाल ने धरमपुर स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर पहुंचकर श्रद्धालुओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. उन्होंने बताया कि खासकर महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक हो, इसके लिए आपलोग खाना बनाने से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें उसके बाद ही जलपान करें. सीडीपीओ ने बताया कि जबतक सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नही करेंगे, तबतक स्वच्छ एवं मजबूत सरकार नही बन सकती है. इसलिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये. पूजा पंडाल में मौजूद लोगों के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया गया. सीडीपीओ ने सभी मतदाताओं को बताया कि अपने पक्ष में मतदान के लिए किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर धमकाया जाता है या दबाव बनाया जाता है तो इसकी सूचना हमलोगों को दीजिये. जिला प्रशासन भय मुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए हर संभव मतदाताओं का मदद करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

