बेगूसराय.. नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में अज्ञात वाहन से कुचलकर जख्मी 45 वर्षीय किरण देव तांती की मंगलवार को मौत हो गई. वह नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र की चांदपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी था. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के विरोध में परिजनों ने शव को चांदपुरा शिव मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया.छह घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर समझाया बुझाया. उसके बाद शव कब्जे में लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि 10 मई की रात नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के माइरा पेट्रोल पंप के समीप जब वह शादी समारोह से मजदूरी कर कर लौट रहा था तो अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया.इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. लोगों के हल्ला करने पर वे लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनके पिताजी गंभीर स्थिति में जख्मी हैं और खून से लथपथ है.उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक लाया गया जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.वहां तीन दिन इलाज के बाद जख्मी को बेगूसराय घर भेज दिया गया जहां घर आने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. मौत होने के बाद परिवार के लोग चांदपुरा रजौरा शिव मंदिर के समीप शव रख दिया और विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित परिवार के आक्रोश का सामना करना पड़ा. करीब छह घंटे तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. असल में नीमा चांदपुरा रजौरा सड़क बेगूसराय से चांदपुरा, नावकोठी, बखरी व डंडारी होते हुए बलिया जाने के लिए मुख्य सड़क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है