तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र के नगर परिषद तेघड़ा स्टेशन रोड में मंगलवार की देर रात लगभग नौ बजे बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान तेयाय ओपी के तेयाय के वार्ड संख्या पांच निवासी स्व तिकलाल महतो के 32 वर्षीय पुत्र गंगाराम महतो के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया गंगाराम महतो मंगलवार की रात लगभग नौ बजे स्कूटी से तेघड़ा बाजार से वापस तेयाय अपने घर जा रहा था. अनिल मेमोरियल अस्पताल के सामने तेयाय की तरफ से आ रही बाइक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार युवक भी आंशिक रूप से घायल हुआ. वहीं, स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए अनिल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया और मोबाइल के माध्यम से स्वजन को सूचना देकर बुलाया गया. इसी बीच मौका पाकर बाइक सवार युवक फरार हो गया. मंगलवार की रात लगभग तीन बजे युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए क्लिनिक के डॉक्टर ने घायल युवक और उसकी पत्नी को लेकर बेगूसराय बेहतर इलाज के लिए ले गया. वहां चिकित्सक ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के घर वाले बुधवार की सुबह तेघड़ा स्टेशन रोड स्थित अनिल मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे व सड़क को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित के स्वजनों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया. वहीं तेघड़ा थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. गंगाराम की 10 वर्ष पहले तेघड़ा स्टेशन रोड में ही शादी हुई थी. उसे अभी तक कोई भी संतान नहीं था. वह सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करता था व छठ पर्व पर घर आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

