12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दो तिहाई सीट जीतने का दिया मंत्र

बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया.

बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसके चुनाव जीतने का जरिया नेता नहीं होता है बल्कि कार्यकर्ता होता है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वैसा कार्यकर्ता हूं जिसका राजनीतिक शुरुआत बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई थी.

बिहार को समृद्ध और सुरक्षित रखने के लिए यहां से संकल्पित होकर जाना है

आज यहां से सभी को संकल्पित होकर जाना है कि बिहार को समृद्ध करने के लिये, बिहार को सुरक्षित करने के लिये, पूर्ण विकसित बिहार के माध्यम से पूर्ण भारत की रचना करने के लिये आने वाले चुनाव में दो तिहाई बहुमत से फिर से एनडीए की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनानी है. उन्होंने राहुल गांधी के यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जो यात्रा निकाली थी वह घुसपैठियों को बचाने के लिये यात्रा निकाली थी. कार्यकर्ताओं से उन्होंने पूछा कि क्या इन घुसपैठियों के हमारे मतदाता सूची में नाम होना चाहिए, क्या घुसपैठियों को हमारे गरीबों का राशन मिलना चाहिए, क्या उन्हें रोजगार यहां मिलना चाहिए, क्या राहुल गांधी बिहार के गरीबों की यहां के युवाओं की चिंता नहीं करते हैं. राहुल गांधी बांग्लादेश से आए हुए घुसपैठियों की चिंता करते हैं.

एनडीए की सरकार बनी, तो चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालने का करेंगे काम

उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बना दो यहां से चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालने का काम करेंगे. मतदाता सूची गहन पूनरीक्षण जो है वह घुसपैठियों के प्रदूषण को कम करने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह घुसपैठियों ही राहुल गांधी और लालू यादव का वोट बैंक हैं. घुसपैठियों मुक्त बिहार बनाने के लिये प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनाएंगे.

गृहमंत्री ने केंद्र सरकार की गिनायीं उपलब्धियां

अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आमलोगों को दिए जा रहे योजना गैस सिलेंडर, आयुष्मान भारत आदि के बारे में बिंदुबार बताया. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर बनने का भी जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार मंदिर निर्माण को लेकर कटाक्ष करते थे. लेकिन शिलान्यास भी हुआ और मंदिर बना भी. वही आने वाले समय में 800 करोड रुपए से सीतामढ़ी में माता सीता की मंदिर बनने की प्रक्रिया हो रही है. धारा 370 हटाकर कश्मीर को सदा के लिये भारत का हिस्सा बना दिया गया.

कांग्रेसवालाें ने पाकिस्तान की बिगाड़ी थी आदत

कांग्रेस वालों ने पाकिस्तान की आदत बिगाड़ी थीं आने वाले समय में हमला करते थे. हमारी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर करके घर में घुसकर चिथड़े उड़ा दिए. बरौनी का कारखाना न जाने कितने सालों से बंद पड़ा था. उसे चालू करने का काम हमारी सरकार ने किया. मनमोहन सिंह ने देश को 11 में अर्थतंत्र बनाकर गए थे मोदी ने चौथे अर्थतंत्र बनाकर रख दिया है. आने वाले 2027 में हमलोग दुनिया का तीसरे अर्थतंत्र बन जाएंगे.

बिहार के लोगों को मिल रहा है कई योजनाओं का लाभ

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में एनडीए की सरकार है. इस दौरान विधवा, दिव्यांग, वृद्ध का पेंशन 400 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये करने का काम किया गया. एक करोड़ 67 लाख लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री में मिल रही. महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गयी. एक लाख का लोन मिलेगा. 12 और आईटीआई सभी को इंटर्नशिप के लिये 4000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. अगले 5 साल में एक करोड़ निजी और सरकारी नौकरी का रोड मैप बनाया गया है. स्टूडेंट को 4 लाख तक का मुक्त लोन देने की योजना भी बनाई गयी है. नरेंद्र मोदी सरकार ने भी बिहार के लिये ढेर सारे काम किए हैं.

300 कार्यकर्ताओं को देंगे चुनाव से लेकर मतगणना तक का काम

उन्होंने कहा कि 300 कार्यकर्ताओं के साथ हम बैठक करेंगे. जिन्हें जिन्हें चुनाव से लेकर मतगणना तक के लिये काम बताऊंगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में चाहे तीर हो या कमल हो उसमें कमल ही दिखाई देना चाहिए. तीर को मिलने वाला वोट भी नरेंद्र मोदी को ही वोट मिलेगा.

झूठ बोलने में माहिर है लालू एंड कंपनी

उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी झूठ बोलने में माहिर हैं. वह कहते थे भाजपा सरकार आयेगी तो एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण चल जाएगा चला जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. यह लोग झूठ फैलाने का काम करते हैं.

बेगूसराय-बरौनी का हुआ विकास

1870 करोड़ से मुंगेर प्रमंडल में बेगूसराय जिले पर औंटा- सिमरिया सिक्स लाइन पुल बन गया है. 100 करोड़ खर्च कर सिमरिया में राजेंद्र पुल का जीर्णोद्धार किया गया. रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे, पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे भी मुंगेर परिमंडल से गुजरेगा. साहेबपुरकमाल प्रखंड के बीच रेल सड़क पुल श्रीकृष्ण सेतु बनाने का काम हुआ. अमृत भारत में बेगूसराय, जमालपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प ऐसे ढेर सारे काम किए गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 14 लाख 50 हजार करोड रुपए देने का काम किया.

घोटालों से भरा रहा लालू यादव का कार्यकाल

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल में चारा घोटाला, जमीन के बदले नौकरी, अलकतरा घोटाला आदि किया था. बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की जब सरकार बनेगी तो राहुल गांधी किसी भी क्षेत्र में घुसपैठिए बचाव यात्रा नहीं निकालेंगे. इस मौके पर भाजपा के नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री समेत अन्य नेताओं का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel