बखरी (नगर). सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी में शनिवार को सुबह प्रार्थना सभा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच पौधे का वितरण किया गया. एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक पेड़ लगाकर अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में भी 10 पौधे लगाये गये. मौके पर प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि हम अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करें. यह पेड़ न केवल धरती को हरियाली देगा बल्कि आने वाली पीढियां को स्वच्छ हवा और जीवन भी देगा. उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और वनों की कटाई जैसी समस्याएं हमारे सामने बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है. अगर हम अभी कदम नहीं उठाएंगे तो भविष्य बहुत कठिन होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वनरक्षी नीरज कुमार की अहम भूमिका रही. मौके पर प्राचार्य ओपी चौधरी, शिक्षक अजीत कुमार, गिरीश झा, विवेक कुमार, मोहिनी रस्तोगी, गीतांजलि कुमारी, अल्पना कुमारी, गीतांजलि राय, अमरजीत कुमार, नेहा छेत्री, ललित कुमार, अल्पना कुमारी, मधु कुमारी, नंदनी केशरी, पिंटू कुमार, दुलारचंद मुखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

