बरौनी. फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत तारा अड्डा के पास सोमवार की सुबह मोबाइल छीनने के क्रम में एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलवड़िया थाने की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए तारा अड्डा चौक को जाम कर दिया. लोगों ने बताया कि तारा अड्डा चौक के आसपास एवं फुलवड़िया थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों और ग्रामीण बाजार में खुलेआम नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री होती है, जो युवकों का मानसिक संतुलन बिगाड़ रहा है और युवक अपराध की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं. फुलवड़िया थाना पुलिस इस दिशा में कोई पहल करती नहीं नजर आ रही है और आमलोग आपराधिक घटना के शिकार हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह फुलवड़िया थाना क्षेत्र के जमुन पट्टी के पास एक युवक ने मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने के क्रम में दो युवकों को चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान कर ली गयी है. लोगों ने बताया कि आरोपित युवक ने दो दिन पहले भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन पुलिस ने आरोपित युवक को जांच के उपरांत छोड़ दिया. घटना के संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि बर्थडे पार्टी में मोबाइल चलाने के लिए मांगा. उसके बाद बिना बताये युवक मोबाइल लेकर चला गया. सुबह में जब मोबाइल मांगा, तो इसी बात पर नेल कटर टाइप का चाकू चला दिया. दोनों युवक पड़ोसी एवं एक ही उम्र के हैं. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

