10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में फूस के दो घर राख

प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दस में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो फुस का घर समेत घर में रखा समान जलकर राख हो गया.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दस में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो फुस का घर समेत घर में रखा समान जलकर राख हो गया. वही आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति का हाथ जल गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित रामदयाल राय की पत्नी श्याम सुंदरी देवी व राजन राय की पत्नी मनिता देवी ने बताया कि हमलोग मजदुर वर्ग के लोग हैं, काम करने के उपरांत मजदूरी से परिवार का भरण पोषण करते हैं. अहले सुबह उठकर खाना बनाने के दौरान दूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. जब तक हमलोग समझ पाते तब तक आग अपना बिकराल रूप धारण कर लिया.

आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति का जल गया हाथ

आग लगते देख आस पास के लोग जमा हो गये और चापाकल, बोरिंग चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक दो फुस का घर समेत घर में रखा अनाज,कपड़ा, बिछावन,घर बनाने के लिए रखा लगभग 60 हजार नगद रुपया व जरुरी कागजात जलकर राख हो गया. वही आग बुझाने के दौरान ग्रामीण राम नरेश राय का पुत्र ईश्वर राय का हाथ जल गया. घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा अंचल मंत्री भूषण सिंह,जिला पार्षद सदस्य वीणा देवी,एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज,पंसस प्रतिनिधि रंजीत राय,राम ध्यान राय पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है. वही जनप्रतिनिधि व पीड़ित परिवार की शिकायत पर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि राजस्वकर्मी को घटना स्थल पर भेजा गया है, जांचोपरांत पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel