8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : भगवानपुर से विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. तेयाय ओपी प्रभारी कुमारी निकिता भारती ने बताया कि बसही गांव स्थित बलान नदी के पुल के पास एक गुमटी और उसके आसपास छापेमारी की गयी. इस दौरान गुमटी के पीछे से 180 एमएल के 69 पीस टेट्रा पैक ऑफिसर च्वाइस कंपनी की विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके से दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बसही गांव निवासी स्व अघनु साव के पुत्र मोहन साव और राम विनोद महतो के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपितों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और इस धंधे से जुड़े लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

बरौनी में अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बरौनी. फुलवड़िया थाना पुलिस ने सोमवार को अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बरौनी नगर परिषद क्षेत्र तारा अड्डे के आसपास अंग्रेजी शराब की खरीद फरोख्त के लिए पहुंचा है. गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तारा अड्डा निवासी कुंदन कुमार को पांच लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज को सोमवार को बेगूसराय जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि एसपी एवं डीएसपी के निर्देश पर शराबबंदी कानून और अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

पुलिस ने जब्त की 10 लीटर देसी शराब और उपकरण, धंधेबाज फरार

वीरपुर. थाना क्षेत्र के सरौंजा गांव के बहियार से पुलिस ने सोमवार को 10 लीटर देसी शराब और शराब निर्माण के कई उपकरण जब्त किये. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरौंजा-खेसराहा क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का निर्माण और बिक्री कर रहा है. एसआइ ऋषिकेश भारद्वाज अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपित भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सरसों की फसल और दलदली मिट्टी का फायदा उठाकर वह फरार हो गया. पुलिस ने दो डिब्बे में रखी 10 लीटर देसी शराब, दो तसला, एक चूल्हा और एक छोटा गैस सिलिंडर जब्त किया. पुलिस ने आरोपित की पहचान कर सरौंजा निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र टुन्ना सहनी उर्फ टुनटुन सहनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel