बरौनी. फुलवड़िया थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्मैक के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जानकारी के मुताबिक फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी एवं पुलिस पदाधिकारी गौतम के नेतृत्व में सूखा नशा के खिलाफ कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर फुलवड़िया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शोकहारा दो बरौनी नगर परिषद वार्ड 14 चौधरी टोला कलमबाग में छापेमारी कर दो धंधेबाज को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक कार्रवाई स्थल पर लगभग 20 से अधिक युवक का सूखा नशा जैसा पदार्थ सेवन करने और खरीद फरोख्त की गुप्त सूचना पर फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे थे. लेकिन पुलिस की आहट सुनते ही लोग भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष विजय सहनी एवं पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार की तत्परता से दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध नशीले पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान फुलवड़िया थानाक्षेत्र के शोकहारा दो कमलबाग स्थित पप्पु राय के बगीचा से 9.37 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल, छह सौ रुपये नगद, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड के साथ थानाक्षेत्र के बरौनी नगर परिषद वार्ड 08 निवासी दीना राम के पुत्र गोलू कुमार एवं बरौनी नगर परिषद वार्ड 14 कलमबाग टोला निवासी मो साबिर का पुत्र मो आजाद को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है और सुखा नशा जैसा प्रतिबंधित खतरनाक नशा स्मैक खरीद फरोख्त के धंधे में जुड़े सरगना का पता लगाने में जुटी है.
शाम होते ही बरौनी पोस्ट ऑफिस सहित अन्य जगहों पर नशापान को लेकर लगता है जमावड़ा
बेगूसराय एसपी मनीष ने जिला के सभी थानाध्यक्ष को अपपे-अपने थाना क्षेत्र में स्पेशल अभियान चलाकर सूखा नशा को खत्म करने और शामिल लोगों की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया है. इसी क्रम में सोमवार 29 दिसंबर की देर शाम फुलवड़िया थाना पुलिस ने कार्रवाई कर दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं इससे पूर्व फुलवड़िया थाना पुलिस ने कोल बोर्ड रोड काॅलेज रोड स्थित शिवा होटल में छापेमारी कर लाखों रुपये का सूखा नशा कोटा द्रव्य के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया था. जबकि गढ़हरा थाना पुलिस ने लगभग 20 लाख से अन्य मूल्य का स्मैक के साथ तीन धंधेबाज को राजवाड़ा गुमती के पास से गिरफ्तार किया था. जानकारों की मानें तो सूखा नशा की जद में चौदह वर्ष से 25 वर्ष के अधिकांश युवक आ रहे हैं. जानकारों की मानें तो शाम के बाद बरौनी पोस्ट, पूरे दिन पप्पू राय का बगीचा में लगता है जमावड़ा, दुलरूआ धाम पोखर, गंजपर का गली मोहल्ला, रेलवे फिल्ड सहित फुलवड़िया थानाक्षेत्र में अन्य दर्जनों जगह हैं जो अभीतक स्थानीय पुलिस के नजर से बचा है और बेखौफ होकर धंधेबाज मासूम बच्चे का इस्तेमाल कर स्मैक, चरस, हफीम, कोटा जैसा मादक पदार्थ खरीद फरोख्त करवाता है. और इस नशा से मासूम बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. एसपी बेगूसराय मनीष, डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने सूखा नशा की रोकथाम में अभिभावकों से मदद की अपील की है और सूचना आदान प्रदान की बात कही है. ताकि इस नशा का खात्मा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

