बरौनी. फुलवड़िया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई में दो अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फुलवड़िया थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र के निपनियां में कार्रवाई कर दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया और दोनों से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक हथियार और एक जिंदा कारतूस भी बरामद करने में सफलता पाई. घटना के संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की 08 दिसंबर की शाम को बारो बजार में मारपीट एवं फायरिंग की घटना हुई है. त्वरित कार्रवाई करने पर घटना को अंजाम देने वाला बदमाश पकड़ा जा सकता है. प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार अविलंब फुलवड़िया थाना के पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा बारो बजार घटनास्थल पर जा कर मार-पीट करने वाले दो व्यक्ति फुलवड़िया थानाक्षेत्र के निपनियां निवासी गोलू कुमार एवं मोनू कुमार को पकड़ा गया. वहीं दोनों अपराधी से पूछताछ करने के बाद उसके निशानदेही पर उक्त घटना में प्रयोग किया गया एक देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. फुलवड़िया थाना पुलिस उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी बेगूसराय के निर्देश पर फुलवड़िया थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

