11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : पहले दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय समेत दो ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. इंडिया गठबंधन के सीपीआइ उम्मीदवार अवधेश कुमार राय एवं राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार रजनीश कुमार मुखिया ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया

बेगूसराय. लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. इंडिया गठबंधन के सीपीआइ उम्मीदवार अवधेश कुमार राय एवं राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार रजनीश कुमार मुखिया ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया था. कैंटीन चौक पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार कुछ दल बल के साथ तैनात थे. इसके अलावे सदर एसडीओ राजीव कुमार एवं सदर डीएसपी सुबोध कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. नामांकन की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके इसको लेकर समाहरणालय परिसर में हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया था. प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों को ही नामांकन परिसर में जानें दिया जा रहा था. समर्थकों को बैरिकेडिंग के पास ही रोका जा रहा था. बताते चलें कि नामांकन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक आयोजित होगी. लोकसभा चुनाव नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक संपन्न हुई. इस दौरान समाहरणालय परिसर में आमलोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. समाहरणालय परिसर के दक्षिणी द्वारा को भी बंद कर दिया गया था. साथ ही वहां पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. आवश्यक कार्य से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी लेने के बाद ही पुलिसबल समाहरणालय परिसर में प्रवेश दिया जा रहा था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आयोजित होगी. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किये गये थे. नगरपालिका चौक, नवाब चौक, कैंटीन चौक, कचहरी चौक, एसपी कार्यालय के पास बैरिकेडिंग किया गया था. इन सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. गुरुवार को लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन इंडिया गठबंधन के सीपीआइ उम्मीदवार अवधेश कुमार राय ने दो सेट में अपना नामांकन करवाया है. नामांकन कराने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य चुनावी मुद्दा शिक्षा, रोजगार, खेती और विकास है. हम लगातार आम जनता के बीच लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. लोगों को भरपूर प्यार मिल रहा है. नामांकन के दौरान पूर्व उपमेयर राजीव रंजन, अनिल अंजान, प्रताप नारायण सिंह, शगुफ्ता ताजबर समेत अन्य मौजूद थे. वहीं लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार रजनीश कुमार मुखिया ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान उन्होंने अपना चुनावी मुद्दा विकास बताया है. नामांकन कराने के बाद बाहर निकलते ही समर्थकों ने अपने उम्मीदवार का फूल-माला से स्वागत किया. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय ने अपने नामांकन पत्र में 20 हजार रुपये नगद वहीं पत्नी के पास पांच हजार रुपये नगद का ब्यौरा प्रस्तुत किया है. इसके अलावे उम्मीदवार के पास नौ लाख रुपये मूल्य की एक गाड़ी भी है. उम्मीदवार की पत्नी के पास तीन लाख रुपये के सोने का आभूषण, वहीं 60 हजार रुपये के चांदी के आभूषण है. वहीं 10 एकड़ जमीन का ब्यौरा उन्होंने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें