बेगूसराय. जिले में सड़क हादसे में 01 मजदूर की मौत हो गयी है. जबकि चार अन्य घायल हो गये हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर के समीप एनएच-31 की है. जहां बताया जाता है कि ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं सभी जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर के पास एनएच-31 पर हुआ हादसा
मृतक लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश पासवान के रूप में हुई है. वहीं घायलों में दीपक पासवान, लटरु पासवान, अनुराग, श्रवण का नाम शामिल है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया है. घायल के पिता ने बताया कि सभी नगर निगम में संचालित नल जल योजना में ढलाई की काम के लिये खातोपुर जा रहे थे. इसी दौरान महमदपुर के समीप ट्रैक्टर पहुंचते ही पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. इसमें मजदूर राजेश पासवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है