बेगूसराय. बेगूसराय अंतर्गत आने वाले गढ़पुरा, खोदावंदपुर, मंसूरचक, मटिहानी, नावकोठी, साहेबपुरकमाल, सदर प्रखंड, शाम्हो एवं तेघड़ा प्रखंडों के सभी नवनियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल थी. जिसका उद्देश्य नव-नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकियों, कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य तंत्र की संरचना से परिचित कराना था, ताकि वे आगामी दिनों में अपने-अपने स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण एवं जनहितैषी सेवाएं प्रदान कर सकें. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन बेगूसराय द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और उनका योगदान प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सीएचओ का यह प्रशिक्षण उनके कार्यजीवन की दिशा तय करेगा और यह अपेक्षा की जाती है कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करें. इस प्रशिक्षण में विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए गये. जिनमें स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी जानकारी, सामुदायिक भागीदारी, परिवार नियोजन कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाएं, रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग प्रणाली, गैर-संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, पोषण, टीकाकरण तथा जनजागरूकता से जुड़ी गतिविधियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कार्यक्रम के समापन सत्र में सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गयी. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हमारे स्वास्थ्य मिशन के अग्रणी सिपाही हैं. उनका प्रयास ही हमारे समाज को स्वस्थ, जागरूक और सुरक्षित बना सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक अधिकारी को अपने कार्यक्षेत्र में जनसेवा की भावना और व्यावसायिक निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

