12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये अध्याय की शुरुआत करने के उद्देश्य से जीविका दीदियों व कैंडरों को दिया गया प्रशिक्षण

अब जीविका दीदियां अपनी सफलता की कहानियां खुद लिखेंगी, खुद सुनायेंगी और दुनिया के सामने आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करेंगी.

बेगूसराय. अब जीविका दीदियां अपनी सफलता की कहानियां खुद लिखेंगी, खुद सुनायेंगी और दुनिया के सामने आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करेंगी. आत्मनिर्भरता के इस नए अध्याय की शुरुआत करने के उद्देश्य से जीविका द्वारा दीदियों एवं कैंडरों को विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे अपनी उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त कर सकें. इसी क्रम में शनिवार को संचार की विभिन्न गतिविधियों पर आधारित एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय जीविका कार्यालय में किया गया. कार्यशाला की शुरुआत राज्य परियोजना प्रबंधक (संचार) पवन कुमार प्रियदर्शी, प्रबंधक (संचार) राजीव रंजन, सामुदायिक वित्त प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा एवं बीपीएम बरौनी मोनिका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में आईं जीविका दीदियों और कैंडरों को सफल कहानियां एवं केस अध्ययन तैयार करने के व्यावहारिक तरीकों से परिचित कराया गया. प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से किसी कहानी या उपलब्धि को अधिक प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है. राज्य परियोजना प्रबंधक पवन कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि जीविका दीदियां अब बदलाव की मिसाल बन चुकी हैं. जरूरत है कि वे अपने अनुभवों और संघर्षों को समाज के सामने रखें, ताकि अन्य महिलाएं भी उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ें. कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने समूह गतिविधियों के माध्यम से संवाद, कहानी लेखन और प्रस्तुति की कला का अभ्यास किया। सभी ने अपने अनुभव साझा किए और संचार माध्यमों के बेहतर उपयोग के गुर सीखे. कार्यशाला के अंत में यह तय किया गया कि प्रत्येक प्रखंड स्तर पर भी ऐसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक दीदियों को प्रशिक्षण का लाभ मिल सके और उनकी कहानियाँ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें. सत्रों का संचालन प्रबंधक संचार राजीव रंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन बीपीएम मोनिका कुमारी ने किया. कार्यशाला में बड़ी संख्या में कम्युनिटी मोबलाइजर, जीआरपी, एमआरपी आदि कैडर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel