साहेबपुरकमाल. बिहार को विकसित और समृद्ध राज्य बनाना है तो नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है. नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है. सरकारी कार्यालयों में बिना घुस दिए कोई काम नहीं होता है. उक्त बातें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा के क्रम में साहेबपुरकमाल के भुजंगी उषा इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा डिग्री लेकर नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है. परीक्षा में पेपर लीक हो जाता है जबकि हमारे सत्ता में रहते कभी किसी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ. मुख्यमंत्री को बिहार की नहीं बल्कि अपनी कुर्सी की चिंता है जिससे बिहार आज भी पिछड़ा और गरीब राज्य बना है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा नया बिहार बनाने,बिहार में कल कारखाने,उद्योग लगाने,निवेश बढ़ाने और बिहार में पढ़ाई,दवाई,सिंचाई,कार्रवाई वाली सरकार बनाने के लिए हो रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 महीने सत्ता में रहने पर 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिया है,साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया अगर हमको 5 वर्ष मौका मिला तो बिहार का कोई भी युवा ऐसा नहीं होगा जिसके हाथ में कोई रोजगार नहीं होगा. भ्रष्टाचार पर नकेल कसा जाएगा और बिहार से पलायन और अपराध पर रोक लगेगी. उन्होंने सरकार को बिहार में शराब बंदी कानून को लागू करने में पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि शराब बंदी के नाम पर सिर्फ गरीबों को जेल भेजा जा रहा है जबकि बड़े बड़े माफिया को बचाया जा रहा है.तेजस्वी ने उपस्थित लोगों से विधान सभा चुनाव में बेगूसराय के सातों विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन का उम्मीदवार को जीताकर बिहार में जनता की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा मुद्दों पर बात नहीं करती है बल्कि हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर चुनाव जीतने की कोशिश करती है. जिसे इस बार के चुनाव में सबक सिखाना है.संचालन जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने किया. मौके पर विधायक सतानन्द संबद्ध उर्फ ललन यादव, पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, विधान पार्षद डॉ उर्मिला ठाकुर, विधायक सूर्यकांत पासवान, राजवंशी महतों, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह, शिवशंकर सिंह चंद्रवंशी, संतोष कुमार,देश गौरव,शंभू सहनी सहित राजद के कई नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

