डंडारी. आज की दौड़ में नशा, साइबर क्राइम और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाले तस्करों से लेकिन सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी करने वाले अपराध के खतरों से हर कोई जूझ रहा है. क्या लोग इन खतरों से बचने के लिए सतर्क है. क्या जागरूकता ही इन अपराधों से बचने का सबसे बड़ा हथियार है. इसी सवाल के जवाब में डंडारी पुलिस ने पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर माध्यमिक 2 विद्यालय कटरमाला में जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें थानाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशा मुक्ति, महिला अपराध, साइबर क्राइम के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को लेकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित कर्मियों को जागरूक किया. इस दौरान थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने आप को सुरक्षित रखने, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने , साइबर फ्रॉड व नशा से वचाव, साफ-सफाई में अभिरुचि रखने के साथ-साथ अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखने के उपाय भी बताए. उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव, साइबर धोखाधड़ी की पहचान, महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए बने कानून के अलावे पीड़ित व्यक्ति को पुलिस मदद लेने की प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी दी.
ठगी से बचाव के दिये गये टिप्स
थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने डिजिटल अपराध की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट नाम का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है. अगर कोई भी साइबर अपराधी पुलिस, सीबीआई, ईडी, एनआईए, कस्टम आफिसर आदि कहकर आप से बात करे, धमकी दे तो ऐसी बातों पर कतई विश्वास नहीं करें और खुद को किसी कमरे में अरेस्ट न करें अथवा इसके कहने पर किसी भी राशि का भुगतान नहीं करें. इसके अलावे किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें. अपने बैंक खाते और व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखें. आनलाइन लेन-देन के लिए सुरक्षित प्लेटफार्म का उपयोग करें. साइबर क्राइम मामले में साइबर हेल्पलाइन अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल से संपर्क करें, पुलिस आपकी मदद के लिए तत्पर है. थानाध्यक्ष ने नशे के दुष्प्रभावों से बचने, महिला अपराध नियंत्रण के लिए बनाए गए कड़े कानून, स्वच्छता अभियान को सफल बनाने, पुलिस – पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने, के साथ-साथ स्वच्छ और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए खेलकूद, शिक्षा, स्वच्छता अभियान के अलावे सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने की भी अपील की. कार्यशाला में शामिल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर एचएम विनय पासवान, शिक्षक आलोक प्रकाश, विनय सिन्हा सहित शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

