22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम में जिले से तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

बीसीसीआई के द्वारा 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टूनामेंट में बिहार अंडर 23 क्रिकेट टीम में बेगूसराय जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया है.

बेगूसराय. बीसीसीआई के द्वारा 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टूनामेंट में बिहार अंडर 23 क्रिकेट टीम में बेगूसराय जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया है. इस मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पहली बार बिहार के टीम में बेगूसराय जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ और बेगूसराय जिले के लिए गौरव की बात है पूरे बिहार में काफी तेजी से बेगूसराय जिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है आज उसी का नतीजा है की सबसे अधिक खिलाड़ी बेगूसराय जिले से बिहार टीम में शामिल हो रहे हैं बेगूसराय से महिला क्रिकेट खिलाड़ी हो या पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी हो सभी टूर्नामेंट में बेगूसराय जिले से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. आने वाले समय में ऐसे कई टूर्नामेंट होने वाले हैं जिसमें बेगूसराय जिले के खिलाड़ी शामिल होंगे. आज बेगूसराय क्रिकेट खिलाड़ी अपनी लगन और मेहनत के बल पर आज यह मुकाम को हासिल कर रहे हैं. इस टीम में शामिल होने वाले बेगूसराय जिले से पृथ्वीराज जो कि बिहार अंडर – 23 क्रिकेट टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं वही जयंत गौतम और सुधांशु कुमार का चयन बिहार टीम के लिए हुआ है. उनके चयन से पूरे बेगूसराय जिले में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, राजकुमार सिंह, विधान परिषद सर्वेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुनील टीकमणि, प्रवीण कुमार,बंटी कुमार,शुभम भारद्वाज, कृष्ण मोहन पप्पू,कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, निरंजन कुमार सिंह, निराला कुमार,दिलजीत कुमार, प्रेम रंजन पाठक ने इन चयनित खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel