15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में हीटवेव का कहर जारी, अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत

जिले में हीट वेव का कहर लगातार जारी है. सुबह से देर शाम तक भीषण गर्मी व धूप ने लोगों का धरों से निकला मुश्किल कर दिया है. हीटवेव के कारण गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी.

बेगूसराय. जिले में हीट वेव का कहर लगातार जारी है. सुबह से देर शाम तक भीषण गर्मी व धूप ने लोगों का धरों से निकला मुश्किल कर दिया है. हीटवेव के कारण गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा निवासी राजनीति राय के पुत्र आयुष कुमार (12) की मौत लू की चपेट में आने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि भीषण गर्मी में आयुष को बुखार लग गया था. आज सुबह इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने मौत के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण शव को इ-रिक्शा से घर ले गये. वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड में गुरुवार की दोपहर खगड़िया जिले की एक महिला जैसे ही गाड़ी पकड़ने के लिए स्टैंड पहुंची की मूर्छित होकर गिर पड़ी. बाद में उसकी मौत हो गयी. साथ में महिला के पति भी थे. मौत के बाद पति शव को निजी वाहन के द्वारा खगड़िया के लिए रवाना हुए. वहीं में लगातार पर रहे कराके की गर्मी एवं आग उगलती धूप से लोग परेशान हैं. सरकार द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुये सभी विद्यालयों को आगामी 8 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस बीच तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी से गुरुवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां वार्ड 28 बभनटोली गांव निवासी रामाशीष सिंह के 36 वर्षीय पुत्र साकेत कुमार सिंह के रूप में कराई गयी है. घटना के संबंध में ग्रामीण सह भाजपा नगर अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने बताया कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार की दोपहर वह गांव से करीब आधे किलोमीटर दूरी के बगीचे से घर आया था. घर पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों के द्वारा इलाज के लिये स्थानीय निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक के द्वारा मृत्य घोषित किये जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा युवक की मौत हिट स्ट्रोक से होने की बात बताई गयी है. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. बताया जाता है कि बलिया में दो दिनों में लगातार दो व्यक्ति हीट स्ट्रोक के शिकार हो गये हैं. जिसमें बुधवार को थाना क्षेत्र के गोखले नगर विष्णुपुर गांव निवासी राजीव कुंवर की मौत भी बहियार में हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें