बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा गुरुवार की दोपहर एनएच-31स्थित हुसैनीचक ढाला के पास जिला असूचना इकाई टीम बेगूसराय के के द्वारा दिये गये गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान 310 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के द्वारा अंडरपेंट में छिपाकर स्मैक ले जाने की जानकारी मिली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि जिला असूचना इकाई के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बलिया के तरफ तीन व्यक्ति अवैध नशीली पदार्थ लिये हुये खगड़िया से बेगूसराय आ रहा है, जिस वाहन चेकिंग कर पकड़ा जा सकता है. इस सूचना के आधार पर बलिया पुलिस, जिला असूचना इकाई एवं चिता बल व शस्त्र बल द्वारा बलिया के एनएच 31 स्थित हुसैनीचक ढाला के समीप वाहन चेकिंग लगायी गयी. इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बल को देखकर बाइक सवार तीन व्यक्ति वापस गाड़ी घुमाकर भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 310.24 ग्राम स्मैक जैसा नशीला पदार्थ तीन मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. बरामद सभी सामानों को जब्त कर पकड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत स्थानीय थाना में कांड संख्या 575/25 दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त में नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव वार्ड 06 निवासी निरंजन कुंवर के पुत्र नीतीश कुमार, दरियापुर वार्ड 14 निवासी नंदन यादव के पुत्र प्रिंस कुमार एवं मटिहानी थाना क्षेत्र के छितनौर निवासी अशोक यादव के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. छापेमारी दल में बलिया पुलिस के थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय, जिला आसूचना इकाई, चिताबल एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

