चेरियाबरियारपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत बुधवार की संध्या बाइक पर सवार तीन बदमाशों को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार करने में चेरियाबरियारपुर पुलिस को सफलता मिली है. इस बाबत थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार बासु ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान मेहदाशाहपुर मस्जिद चौक के निकट बाइक सवार तीन युवकों की तलाशी में एक रिवाल्वर मिला, जिसे जब्त कर तीनों बदमाशों के विरुद्ध कांड अंकित कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के लरुआरा गांव निवासी मो मुस्ताक के पुत्र मो इश्तियाक एवं चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर निवासी मो नौशाद के पुत्र मो अफताब व मो नसीम के पुत्र मो सदाम के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाशों के पास मिले एक देसी रिवाल्वर के साथ तीन मोबाइल व एक बाइक जब्त कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

