Begusarai News : बरौनी. बरौनी जीआरपी द्वारा रेल परिसर में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार चेकिंग एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बरौनी जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में रविवार को की गयी कार्रवाई में चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया हाॅल्ट के पास छापेमारी कर मोबाइल चोरी मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि चकिया थर्मल हॉल्ट के समीप रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के मामले में पटना जिले के मरांची थाना कसहा दियारा निवासी 22 वर्षीय शुकरर कुमार, 21 वर्षीय अमर निषाद तथा चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लवकी सिमरिया घाट विंदटोली निवासी लगभग 18 वर्षीय कुंदन कुमार उर्फ भुट्टा को चोरी के आठ मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. जीआरपी ने तीनों आरोपितों को कानूनी औपचारिक उपरांत बेगूसराय जेल भेज दिया. वहीं, जीआरपी तीनों गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आगे भी अपराध नियंत्रण को लेकर छापेमारी जारी रहेगी. वहीं, रेल पुलिस की इस कार्रवाई से छिनतई गिरोह में मोबाइल चोर में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

