7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : हथियार व गोली के साथ दो तस्कर सहित तीन अपराधी गिरफ्तार

Begusarai News : पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ दो तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय. पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ दो तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को देशी राइफल, बंदूक, मास्केट, कट्टा, पिस्टल, मैगजीन, गोली, तलवार एवं बाइक आदि मिले हैं. एसपी मनीष ने बताया कि इनपुट के आधार पर रविवार को बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में बलिया थाना की टीम द्वारा लखमीनियां रेलवे स्टेशन चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया.

राइफल, बंदूक, मास्केट, कट्टा, पिस्टल, मैगजीन, गोली, तलवार व बाइक बरामद

इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया. इन लोगों के पास से दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, दो देसी कट्टा, तीन मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया. पूछताछ में बदमाशों ने अपने को खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित तेयाय निवासी सुबोध यादव का पुत्र सत्यम कुमार एवं मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित टीकारामपुर गांव निवासी भूमि प्रसाद यादव के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में बताया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग खगड़िया से हथियार लेकर मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी में पहुंचाने जा रहे हैं. इससे मिले इनपुट के आधार पर मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी निवासी सुधांशु शेखर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार को उसके घर से पकड़ा गया.

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता

तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल मिला. पकड़े गए तीनों के बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक पर जांच-पड़ताल चल रही है. यह लोग हथियार तस्करी करते थे. कहां से लाते थे, कहां-कहां पहुंचाते थे, इन सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल चल रही है. दूसरी सफलता भी बलिया थाना की पुलिस को ही पहाड़पुर गांव में मिली. एसपी ने बताया कि आज सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में नंदलाल पासवान के पुत्रों ने अपने घर पर अवैध हथियार रखा है और यह लोग बराबर गांव के लोगों को धमकी देते रहता है. सूचना मिलते ही ट्रेनी एएसपी-सह-बलिया थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पहाड़पर पहुंचकर नंदलाल पासवान के घर की घेराबंदी कर दी. जिसमें उसके सभी पुत्र फरार पाए गए. तलाशी के दौरान घर से एक देशी राइफल, एक बंदूक, एक देसी मास्केट, दो देसी कट्टा, एक तलवार, चार मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया है. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सहित अन्य कार्रवाई चल रही है. एसपी मनीष ने बताया कि बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में दो अलग-अलग कार्रवाई में बलिया थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पूछताछ चल रही है, जिसमें और भी कुल्लू मिलने की संभावना है, कार्रवाई चल रही है. पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel