11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो कट्टा, अर्धनिर्मित कट्टा, दो गोली व हथियार बनाने के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

पटना एसटीएफ से मिली सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया है.

बेगूसराय. पटना एसटीएफ से मिली सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया है. पुलिस को यह सफलता साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी दियारा में मिली है. मौके पर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी खगड़िया जिला के रहने वाले हैं. आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मनीष ने बताया कि पटना एसटीएफ द्वारा सूचना मिली कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी दियारा इलाके में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी-सह-प्रशिक्षु आइपीएस साक्षी कुमारी के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार की पुलिस टीम तथा पटना एसटीएफ ने इनपुट मिले जगह पर छापेमारी कर दिया. जहां पर जंगल में छुपा कर मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. वह जगह बेगूसराय, खगड़िया और मुंगेर जिला के कॉर्नर पर है. अपराधी दियारा के जंगल में ही छुपकर हथियार बना रहे थे. पुलिस टीम ने मौके पर से खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मथार निवासी ललन यादव, मिथुन कुमार एवं शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया. मौके पर से दो लोडेड देसी कट्टा, 18 इंच का दो कट्टा, एक अर्ध निर्मित कट्टा, तीन बेस मशीन, लोहे का बना छोटा-बड़ा 12 बैरल, दो जिंदा गोली, एक हैंड ड्रिल मशीन एवं एक लोहे का रेती बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. शैलेश कुमार पर मुफस्सिल थाना मुंगेर में, जबकि ललन यादव पर खगड़िया के मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि जहां मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी वह तीनों जिला की सीमा पर है तथा लगातार कांबिंग ऑपरेशन चलाया जाता है. इसी दोनों एसटीएफ की सूचना पर सफलता मिली है. स्थानीय लोगों की संलिप्तता सहित पहलुओं पर जांच-पड़ताल किया जा रहा है, इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं, अनुसंधान चल रहा है. यह लोग मुख्य रूप से देसी कट्टा और मस्कट बनाते थे. हथियार बेचने सहित अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है. चुनाव के मद्देनजर लगातार छापेमारी चल रही है, दियारा इलाके में भी कांबिंग ऑपरेशन चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel