बीहट. किसी आयोजन को जब संस्कृति, समाज और जनकंठ का आस्थापूर्ण आधार मिलता है, तभी वह लोक हृदय पर युगों- युगों तक राज करता है. शनिवार की सुबह दिव्य शक्तिपीठ सिद्धाश्रम के अखिल भारतीय सर्वमंगला परिवार के अधिष्ठाता संत शिरोमणि स्वामी चिदात्मनजी महाराज के सान्निध्य मेंसिमरिया कल्पवास मेले की दूसरी परिक्रमा के अवसर पर भीड़ उमड़ पड़ी. घोड़ा-ऊंट व गाजे-बाजे से सुसज्जित भव्य परिक्रमा जुलूस सिद्धाश्रम से निकल कर परिक्रमा क्षेत्र के निर्धारित मार्गों से परिक्रमा करता हुआ पुनः कालीधाम सिद्धाश्रम पहुंचा. इस अवसर पर स्वामी चिदात्मनजी ने कहा जो हिन्दू अपने हिंदूत्व की रक्षा नहीं कर सके, उसके जीवन का कोई अर्थ नहीं है और जो राष्ट्र अपने ज्ञान-विज्ञान व संस्कृति, परंपरा की रक्षा न कर सके, उसका कोई अस्तित्व नहीं है. पूरे विश्व में अध्यात्म व संस्कृति की जननी भारत को माना जाता है वहीं भारत में संस्कृति की जननी कहलाने का गौरव बिहार प्रदेश को हासिल है. उन्होंने कहा हमें राष्ट्र धर्म निभाना होगा और सिमरियाधाम को और व्यवस्थित व सुसज्जित हो इसके लिए सरकार और प्रशासन के साथ हम सब को मिलकर इसके लिए प्रयास करना होगा, ताकि सिमरिया की पवित्र धरती देश व दुनिया में प्रतिष्ठित हो सके. वहीं श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उन्होंने षष्टी व्रत में नहाय-खाय की महत्ता बताते हुए कहा इसका मतलब ही है कि छठ पूजा के पूर्व अंतः व वाह्य करण को शुद्ध करके प्रकाश-पुंज की अभ्यर्थना करना है.
धर्म ध्वज लेकर परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब
कल्पवास मेला की दूसरी वृहत परिक्रमा के अवसर पर श्रद्धालुओं एव कल्पवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सर्वमंगला आध्यात्म योगपीठ के छोटे-छोटे बच्चों ने भी परिक्रमा में भाग लिया.हाथों में राष्ट्र और धर्म ध्वज लेकर नंगे पांव चल रहे श्रद्धालुओं के जय राम हरे जय कृष्ण हरे,जय पावन सिमरिया धाम हरे के भजन से गूंज उठा.लोगों की श्रद्धा व भक्ति देखते ही बन रही थी.श्रद्धालु सड़क किनारे दोनों हाथ जोड़े खड़े होकर पंक्तिबद्ध परिक्रमा जुलूस को अचरज भरी नजरों से निहारते है और फिर मोबाइल से इस नयनाभिराम दृश्य को कैद करने लग जाते हैं.परिक्रमा पथ पर दिखी साफ-सफाई
पूर्व घोषित परिक्रमा कार्यक्रम को लेकर बीहट नगर परिषद द्वारा परिक्रमा पथ की बेहतर साफ-सफाई किया गया था. वहीं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा परिक्रमा के समय चुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. मौके पर एडीएम सह मेला प्रभारी ब्रजकिशोर चौधरी, बरौनी सीओ सूरजकांत, डीएसपी-2 पंकज कुमार, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी महिला-पुरूष पुलिस जवानों के साथ स्वयं मौजूद थे. जिसकी प्रशंसा स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने की और जिला प्रशासन को परिक्रमा निर्विघ्न रूप से समापन कराने के लिए साधुवाद भी दिया.परिक्रमा जुलूस में ये भी रहे शामिल
सूर्योपासना के नहाय-खाय दिन निकली कल्पवास मेला क्षेत्र के इस दूसरी परिक्रमा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ सर्वमंगला आश्रम के व्यवस्थापक रविन्द्र ब्रह्मचारी, मीडिया प्रभारी नीलमणि, सुशील चौधरी, सुधीर चौधरी, कौशलेंद्र सिंह अमरेंद्र सिंह, नवीन प्रसाद सिंह, स्वामी प्रेम तीर्थ, निपेन्द्र सिंह, संजयानंद, बबन चौधरी, विजय शंकर मिश्र, पं राम,लक्ष्मण, श्याम,झा, रामाश्रय मिश्र, सोना सिंह,जयप्रकाश पोद्दार,हरिनाथ मिश्र,मधुसूदन मिश्र,शैलेंद्र सिंह,वीरेंद्र झा,पप्पू सिंह,संजय सिंह,पटेल सिंह, तरूण सिंह, रितेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

