8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी रोड में घर व जेवर दुकान में दीवार काटकर घुसे चोर, पांच लाख की चोरी

सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के बखरी रोड निवासी महेंद्र पोद्दार ज्वेलर्स के घर में चोरों ने पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

मंझौल/चेरियाबरियारपुर. सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के बखरी रोड निवासी महेंद्र पोद्दार ज्वेलर्स के घर में चोरों ने पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस दौरान जैसे ही चोर मुख्य द्वारा में तिजौरी तक पहुंचते मंझौल पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही भाग निकले. इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. इस संबंध में पीड़ित संतोष पोद्दार ने बताया कि रोज की तरह वह घर में सोए हुए थे. तभी कुछ चोर दीवार काटकर प्रवेश कर गए. मेरे तिजौरी में रखे करीब तीस ग्राम सोना, करीब पांच सौ ग्राम चांदी और 73 हजार नगद रूपए की चोरी कर ली. वे गहरी नींद में थे. वहीं घर में हल चल की आवाज सुनकर बेटा आदित्य राज दूसरे रूम से पुलिस को फोन लगाया. तभी सूचना मिलते ही मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची. तब पुलिस की भनक पाकर चोर पीछले दरवाजे से भाग गए. इसके लिए दरवाजे का ताला तोड़ दिया गया. इसके बाद करीब डेढ़ बजे रात्रि से सुबह से छह बजे तक डीएसपी नवीन कुमार जांच पड़ताल में जुटे रहे. जबकि थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी अपनी टीम को लेकर लगातार छापेमारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि करीब नौ की संख्या में बदमाशों दिवाल काटकर घर में प्रवेश किया. महेंद्र पोद्दार के घर के बगल में एक सुनसान घर है. इसके रास्ते का उपयोग किया गया. इसका भी बाउंड्री टूटा हुआ है. चोर के द्वारा इसी रास्ते का उपयोग किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel