बेगूसराय. छह नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन सदर अनुमंडल परिसर में किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक निर्धारित है. पूरे दिन पदाधिकारी एवं कर्मी नामांकन के लिये आने वाले प्रत्याशी का इंतजार करते रहे. नामांकन की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके. इसको लेकर अनुमंडल परिसर में हेल्पडेस्क काउंटर बनाया गया है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनायी गयी है बैरिकेडिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. इसको लेकर नगरपालिका चौक, नवाब चौक, कैंटीन चौक आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग किया गया है. इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना पहली प्राथमिकता है.जिले के 2537 मतदान केद्रों पर छह नवंबर को होगा मतदान
जिले के 2,537 मतदान केद्रों पर मतदान की प्रक्रिया होगी. जहां जिले के 21,29,452 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,30,640 है. महिला मतदाताओं की संख्या 9,98,773 है. वहीं 39 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 10,711 मतदाता हैं. सेवा मतदाताओं की संख्या 4,218 है. जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16,548 है.17 अक्तूबर तक होगा नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होगी. नामांकन में प्रत्याशी को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की है. नामांकन के लिये प्रत्याशी अपने साथ प्रस्तावक को अंदर ले जा सकते हैं. कार्यकत्ता एवं समर्थक बेरिकेडिंग के पास ही रहेगें. 18 अक्टूबर को स्कूटनिंग की प्रक्रिया होगी. नाम वापसी की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गयी है. 06 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मतगनणा की प्रक्रिया होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

