बेगूसराय. नाकों की टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित एआरटी केंद्र का निरीक्षण किया. टीम में डॉ. मोनाली, डॉ. प्रशांत एवं अरविंद कुमार सिंह शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने बिंदुवार सभी इंडिकेटर्स की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान टीम ने स्पष्ट किया कि मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराना अनिवार्य है. किसी भी परिस्थिति में मरीजों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. मरीजों की गोपनीयता सुरक्षित रहनी चाहिये. गर्भवती माताओं की समय पर टेस्टिंग सुनिश्चित हो. बच्चों की दवाओं की कमी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. टीम ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर स्टेट लेवल से भी पहल की जायेगी. साथ ही एआरटी केंद्र में डॉ. की बहाली के लिए भी राज्य स्तर पर बात की जायेगी.
एआरटी केंद्र में अनावश्यक प्रवेश पर टीम ने जतायी आपत्ति
निरीक्षण के दौरान टीम ने केंद्र में अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश पर आपत्ति जतायी. टीम ने कहा कि इससे मरीजों की गोपनीयता प्रभावित होती है. टीम ने यह भी कहा कि एआरटी से बाहर डेप्युट किये गये. कर्मियों को वापस केंद्र में लाया जाये, ताकि कार्यप्रणाली और बेहतर हो सके. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार से टीम ने मुलाकात की और एआरटी केंद्र की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया. डॉ. अशोक कुमार ने आश्वस्त किया कि जिला एड्स नियंत्रण के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान डीआईएस संतोष कुमार संत और सीडीओ डॉ. राजू ने टीम को सभी इंडिकेटर्स की जानकारी दी. कार्यक्रम में आशीष पाठक, पंकज राय, रणवीर, अभिनव, हीरालाल, अवनीश, सनी, राहुल, राजीव और ऊषा सहित कई लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

