11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली पोल पर चढ़कर युवक ने मचाया उत्पात

पत्नी के मायके चले जाने के बाद भाई से हुए विवाद में एक युवक ने आज हाइ वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया.

बेगूसराय. पत्नी के मायके चले जाने के बाद भाई से हुए विवाद में एक युवक ने आज हाइ वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया. करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उसे नीचे उतारा गया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव की है. युवक रचियाही गांव के रहने वाले मंटुन रजक का पुत्र राजा कुमार (30 वर्ष) है. बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने के बाद भाई से विवाद हुआ था. इसी में वह बिजली के पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन लोगों की नजर पड़ गई तो हल्ला होते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई. मुखिया राजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने नीचे उतरने को कहा तो वह नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं था. युवक स्मैक आदि का नशा भी करता है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तथा काफी कोशिश कर दो ग्रामीणों को पोल पर चढ़ाया गया. तब उसे किसी तरह से नीचे उतारा गया है तथा पुलिस अपने साथ लेकर थाना चली गई. रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक युवक झुमका पोल पर चढ़ गया है. झुमका पोल बिजली का 33 हजार वोल्ट लाइन सप्लाई वाला पोल होता है. राजा की पत्नी गर्भवती है, इसके ससुराल के सभी लोग दिल्ली में रहते थे. राजा पत्नी को दिल्ली पहुंचा कर आया था. जिसके बाद आज भाई के साथ घर में कुछ भी विवाद हुआ तो अपने रूम में गोदरेज तोड़ने गया था. इसी पर भाई ने हल्की पिटाई कर दी तो वह गुस्से में घर से निकल गया. इसी से आक्रोशित होकर वह गांव से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली पोल पर चढ़ गया. पत्नी के वियोग में ऐसा किया. हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद काफी कोशिश कर पुलिस ने उसे पोल पर से उतारा है. इस संबंध में सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे. उसे पोल पर से उतरने को कहा तो तैयार नहीं हुआ. ग्रामीणों के सहयोग से युवक को पोल पर से उतार कर हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel