नावकोठी. विष्णुपुर में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण जागरूकता एवं अन्नप्राशन मेला का आयोजन किया. मेला का उद्घाटन सीडीपीओ मोनिका रानी ने किया. इस अवसर पर फल सब्जी से आकर्षक रंगोली का निर्माण किया गया था. उन्होंने बताया कि सितंबर माह में आइसीडीएस के निर्देश पर पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए फलों सब्जी,अनाज एवं विटामिन युक्त सामग्रियों के आहार में सम्मिलित करने के लिए रंगोली का निर्माण, मेंहदी प्रतियोगिता,वाद विवाद,प्रभात फेरी, दिवार लेखन कार्यक्रम प्रस्तावित है. पूरे माह संचालित होने वाले पोषण आहार जागरूकता एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम के संदर्भ में आमजनों की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की. सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें उनके पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने का सेविकाओं से अपील की गयी. चिह्नित बच्चों के कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु उसके खानपान के संबंध में उनके अभिभावकों को सलाह देने को कहा. गंभीर रूप से अति कुपोषित बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रेफर भी करने का सलाह दी. इस कार्य में पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका तथा आशा कर्मियों को सहयोग करने को कहा गया. मौके से सेविका मीना कुमारी, कमरून निशा बेग, पूनम कुमारी, कंचन कुमारी, पार्वती कुमारी, शकीला बेगम, जीवछ कुमारी, स्मिता सहित अन्य ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

