बखरी. चर्चित एसिड कांड के दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी. उनके विरुद्ध सीसीए लगाया जाएगा. बुधवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बखरी में उक्त बातें कही. डीएम एसिड कांड की पीड़ित युवती से मिलने बखरी पहुंचे थे. उन्होंने घटनास्थल वाले कमरे का जायजा लिया. डीएम को देखते ही पीड़िता की मां फुट फुट कर रोने लगी और कहा कि सर मुझे तो सिर्फ न्याय चाहिए. डीएम ने आश्वस्त किया कि कानून अपना काम कर रही है. आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. पीड़िता के घर मौजूद लोगों ने पीड़िता के बेहतर इलाज तथा परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग किया. साथ ही प्राथमिकी में बीएनएस की धारा 124 जोड़ते हुए अभियुक्तों के लिए फांसी की सजा देने की मांग की है.जिस पर डीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन के द्वारा उसका बेहतर इलाज कराया जाएगा. इधर पीड़िता के पिता ने डीएम को आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग किया है.पिता ने डीएम को बताया कि आरोपी अंजनी कुमार सिंह स्कूल टाइम से ही इस तरह के हरकत करते हुए आ रहा है. इसके द्वारा कई संगीन अपराध किया गया है.
पीड़िता के परिजन से मिले डीएम
इसमें पत्नी को जलाकर मारने तथा मुस्लिम महिला की हत्या करने के आरोप लगा है. वही इस मामले में जेल भी गया था. इस पर डीएम ने गंभीरता से सुनने का काम किए हैं. तत्पश्चात डीएम ने एसडीएम सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा खरीदे गए एसिड वाले दुकान को चिन्हित कर उक्त दुकानदार पर भी कार्रवाई करे. साथ ही बाजार क्षेत्र में एसिड बिक्री के खिलाफ कार्रवाई कर इसे जप्त कर नष्ट किया जाए. इस मौके पर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, डीसीएलआर किशन कुमार, सीओ राकेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधी रामप्रवेश महतो, मधुसुदन महतों,केदार केसरी, दिलीप केसरी, राजेश अग्रवाल,अजय सान्याल, सिप्पू सिंह, राजू कुशवाहा महादेव केसरी,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

