10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज में एक लाख रुपये नहीं देने पर आग लगाकर वाहन को जलाया

बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या 26 में एक चार चक्का नैनो वाहन को जलाने का मामला प्रकाश में आया है.

बखरी. बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या 26 में एक चार चक्का नैनो वाहन को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले में वाहन मालिक के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. दर्ज प्राथमिकी में आवेदक अशर्फी सहनी के पुत्र अमन कुमार सहनी ने कहा है कि वह अपना चार चक्का नैनो वाहन वार्ड 26 में प्रतिदिन की तरह रेलवे लाइन के किनारे लगाकर घर सोने चला गया. रात करीब एक बजे असामाजिक तत्वों द्वारा वाहन में आग लगा दिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचने पर देखा तो वाहन धू धूकर जल रहा है. इसके बाद पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. वही दमकल ने पहुंचकर आग को बुझाया,लेकिन तब तक वाहन जल चुका था. आजीविका का एक मात्र साधन होने के कारण वाहन मालिक घटना से आहत हैं.वाहन मालिक अमन ने मुहल्ले के ही दो युवक स्व जगदीश सहनी के पुत्र नीरज कुमार व करण कुमार पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. क्योंकि इनके द्वारा एक पखवाड़े पूर्व एक लाख रुपया कर्ज मांगा गया था.रुपया नही होने के कारण अमन द्वारा कर्ज देने से इंकार किए जाने पर दोनों भाइयों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel