बेगूसराय. नागरिक सुरक्षा के तहत सरकार के अधिनिषष्ट सभी विभागों में पिछले दो दिनों से विशेष सावधानियां बरती जा रही है. इसी के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच विशेष टीम के द्वारा की गयी. शहर के लोहियानगर ओवरब्रिज, एनएच-31 मंडल कारा, हरहर महादेव चौक, स्टेशन रोड समेत अन्य स्थानों पर परिवहन विभाग की टीम के द्वारा वाहनों का सर्च अभियान चलाया गया. इस मार्गो से गुजरने वाले दो पहिया, चार पहिया, ट्रक समेत अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियों की जांच अंदरूनी रूप से की गयी. ट्रकों में जा रहे सामानों की भी विशेष तौर पर जांच की गयी.
सड़कों पर गुजरने वाले हर वाहनों पर है परिवहन विभाग की नजर
जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के तहत फिलहाल विशेष सावधानियां बरती जा रही है. जिला से होकर गुजरने वाली हर एक वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. संदिग्ध पाये जा रहे वाहनों की जांच हर पहलुओं से हो रही है. वहीं उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध करते हुये कहा कि नागरिक सुरक्षा के तहत आप भी अपने दायित्वों से पीछे ना हटें. दो पहिया वाहन चलाते समय प्राथमिकता के तौर पर हेलमेट पहनें. जबकि ट्रिपल लोडिंग करने से बचें. वहीं वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजातों को दुरुस्त रखें. वहीं बड़ी गाड़ियों के चालकों को सीट बेल्ट लगाना, परमिट, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस के साथ ही अन्य कागजातों को साथ रखने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

