बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी ने पीएनजीआरबी (पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड) और दूसरी कानूनी अथॉरिटीज़ की दिशानिर्देशों के हिसाब से तीसरी तिमाही के लिए अपनी ऑनसाइट डिज़ास्टर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसके बाद आपातकालीन नियंत्रण केंद्र में डीब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने की. यह सत्र बहुत इंटरैक्टिव था, जिसमें ड्रिल के दौरान देखी गई बातों, अनुभवों और कमियों पर विस्तृत में चर्चा की गई. जिसमें वास्तविक आपातकाल के दौरान तैयारी को मज़बूत करने और उत्तरदायित्व को बेहतर बनाने पर केन्द्रित था. इसकी जानकारी देते हुए कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी मॉक ड्रिल जैसे अभ्यासों द्वारा सुरक्षा प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थितियों के लिए सदैव तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

