डंडारी. चैती नवरात्रा के नौवें दिन स्थानीय चैती दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गे की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही विशनपुर, मेंहा आदि गांव स्थित स्थानीय चैती दुर्गा मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक पूजा-अर्चना करने पहुंचती रही. महिला श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का खोंइछा भरकर मन्नतें मांगी. दुर्गा मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों ने फूल, नारियल व अन्य प्रसाद चढ़ाकर पूजा की. इसके साथ ही चैती दुर्गा मेला का भी शुभारंभ हो गया.
विशनपुर गांव स्थित मंदिर में स्थापित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा
मां दुर्गे की जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान होते रहा. पूजा स्थलों पर महिला व पुरुष पुलिस वल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ राजीव कुमार, बीपीआरओ कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष विवेक कुमार सहित पुलिस वल के जवान काफी मुस्तैद दिखे. वहीं स्थानीय स्तर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रामसागर सिंह, मुखिया अमरजीत सहनी, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, भाजपा जिला प्रवक्ता सुमित कुमार सिंह गुड्डू, कुमोद किशोर पोद्दार, अभिमन्यु सिंह, भूमिभूषण राय, प्रवीण झा, कृष्णमोहन सिंह, उमेश सिंह, कुणाल सिंह मुकेश राम, पंकज राय आदि द्वारा भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते देखे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

