बेगूसराय. बिहार भ्रष्टाचार मुक्त एवं न्याय युक्त भारत संघर्ष समिति के तत्वावधान में शोषित-पीड़ित एवं वंचितों पर्चाधारियों भूमिहीनों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया. भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में संतोष कुमार ईश्वर, समाजसेवी सह शिक्षक, वैद्यनाथ राम, सूलो देवी, शंकर राम ने जिलाधिकारी से मिले. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दलित- महादलित पर्चा धारियों के 30 वर्षों से बेदखली पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश जारी किया. जिससे नाउम्मीदी के आंखों में रोटी की आस ने आंखें भर दिया. जिलाधिकारी ने एसडीओ मंझौल के दो दिनों के वक्त को काटते हुए कहा कि मैं 15 दिनों का समय मुकर्रर करता हूं और जितना पुलिस बलों की जरूरत है आप बोलें हम तत्काल भेजता हूं. अनिश्चितकालीन धरना को समर्थन एवं प्रेरणास्रोत अशोक प्रसाद सिंह, किसान नेता संयुक्त किसान मोर्चा बिहार, कॉ अशोक राय, अंचल मंत्री भाकपा भगवानपुर संजीव सिंह, अमरेश कुमार, रोशन कुमार, शम्भु देवा एआइएसएफ नेता के प्रति आभार व्यक्त किया गया. जिलाधिकारी एवं प्रतिनिधिमंडल के वार्ता सफल होने के तदुपरांत भाकपा नेता कॉ राजनारायण राय ने धरना समाप्त करने की घोषणा किया. संतोष कुमार ईश्वर ने कहा कि ये गरीबों में अपने हकों के प्रति चेतनशीलता, एकता एवं प्रतिबद्धता की जीत है. धरना समाप्ति के वक्त कॉ अनिल कुमार अंजान ने धरणार्थियो को सम्बोधित करते हुए सभी वंचितों को उनके संधर्ष के प्रति जागरूकता की प्रशंसा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

