मटिहानी. आपकी कला आपका रंगमंच अंतर्गत नवकिरण आर्ट फाउंडेशन, जिल्लापुनर्वास बेगूसराय के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बदलपुरा चक्का टोल में सात दिवसीय रंग कार्यशाला का समापन किया गया. समारोह में सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्यों ने हिंदी फिल्म अभिनेता व वरिष्ठ रंग निर्देशक गोपाल पासवान को विद्यालय परिवार के शिक्षाविद श्याम कुमार, अमित आनंद, सत्यानंद कुमार एवं माध्यमिक विद्यालय के सुप्रिया कुमारी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ,नंदन कुमारी, सुधा कुमारी, सत्यानंद सरस्वती, अरुण कुमार आदि के साथ नवकिरण आर्ट फाउंडेशन के निदेशक डॉ सनोज शर्मा ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र व पुष्प से सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनेता गोपाल पासवान ने कहा कि इस तरह गांव में पंचायत स्तर पर के स्कूल में कार्यशाला के माध्यम से कला विशेषज्ञों के द्वारा बच्चे में कला और शिक्षा का तालमेल से बच्चों में एक नई ऊर्जा प्रदान करना के साथ साहित्यिक शिक्षा को अन्य बड़े शहरों की तरह उच्च शिक्षण प्रणालीकरण हैं, इसमें और सभी स्थानीय व सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था को सहयोग देने की जरुरत है. रंगकला संस्था के निर्देशक व इनसे जुड़ें सभी सदस्य सभी बधाई के पात्र हैं. बच्चे मन के सच्चे होते हैं उन्हें जिस रूप में ढालेंगे उस रूप में पेश होंगे, फिलहाल बिहार सरकार भी इस तरह के कला के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रही है. कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों ने “हेरे नूनू हेरे बौआ पढेले जो हमर मान कहना… ” गीतों को गाकर दर्शकों का दिल जीता तो वहीँ लघु नृत्य नाटिका “मेरे भाई भोला पढ़ भाई पढ़ ” रचना व निर्देशन- नवीन कुमार, परिकल्पना डॉ सनोज शर्मा का था. बच्चों के नृत्य निर्देशिका : सोमा मंडल पश्चिम बंगाल के नृत्य प्रशिक्षित प्रतिभागी, फाइन आर्ट निर्देशक : गोल्ड मेडलिस्ट किशन कुमार का बेहतर सहयोग रहा इनके द्वारा निर्देशित सभी प्रतिभागी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों को आंनदित करने का काम किया. शिक्षाविद सुप्रिया कुमारी ने कही इस तरह कला की समृद्धि व् विकास सामाजिक एवं राष्ट्रहित के लिए काफी महत्वपूर्ण रखता है, जिसकी आवश्यकता शिक्षा में कला सोने पे सुहागा की तरह है. इस कार्यशाला में लगभग बढ़-चढ़कर बच्चों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया और प्रस्तुति में अपने सींखे गीत-नृत्य-नाटक के साथ-साथ कविता पाठ भी किया. कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागियों को अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला निर्देशक डॉक्टर सनोज शर्मा ने किया. प्रतिभागी के रूप में सोनाली, सकृतिका आर्यन, जानवी, मयंक, सृष्टि कुमारी, आदिति सोनू , मानवी, कृतिका एवं जिया कुमारी आदि बच्चों के साथ आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, बालकृष्ण कुमार आदि के साथ स्थानीय कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

