चेरियाबरियारपुर. 04 मई से 25 मई 2025 तक राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देश भर के होशियार और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए आयोजित होने वाले खेलो इंडिया के तत्वावधान में अंडर 18 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंझौल के दो लाल के चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है. जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम देश भर के युवाओं को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए सुनहरा अवसर है. इससे भी बढ़कर खेल में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए ऐसे शानदार टूर्नामेंट के लिए चयन हो जाना भी अपने आप में बहुत बड़ी बात है. दोनों युवा खिलाड़ी पूजारी टोला मंझौल निवासी पूर्व उप मुखिया सुशील कुमार के पुत्र गोविंद कुमार एवं थूंब टोला निवासी राजीव कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार बताया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि प्रिंस के पिता होमगार्ड जवान हैं. वहीं गोविंद ने 43 सब जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल 2021, 48 वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल 2022, 66 वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 2022/23 में भी भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया है. विदित हो कि खेलो इंडिया एक ऐसा मंच है, जहां से खिलाड़ी अपनी दिशा और दशा को बदलकर भविष्य संवारने में सफल होते हैं.
चयन पर खिलाड़ियों में खुशी
ऐसे मंच पर मंझौल के दो लाल के पहुंचने से मंझौल वासी फुले नहीं समा रहे हैं. उक्त खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंझौल में वॉलीबॉल के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच दिवाकर भारती, जिला वॉलीबॉल संघ के अवैतनिक सचिव राकेश कुमार, मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश सचिव रमेश सिंह, मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ रामलोली, समाजिक कार्यकर्ता डॉ जेपी गुप्ता, जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी, कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र पासवान, वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश कुमार वीरू, जदयू नेता संजय कुमार सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि मंझौल की क्रांतिकारी धरती माता जयमंगला के आगोश में पले-बढ़े युवाओं ने कई अवसरों पर देश का नाम गौरवान्वित किया है. ये दोनों खिलाड़ी भी देश के लिए खेलकर मंझौल की धरती एवं बेगूसराय जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर लाने का काम करेंगे. यही हम लोगों की ईश्वर से कामना है. साथ ही टूर्नामेंट में चयन होने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

